ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहा‘बुखार के साथ बदन में दाना मिजल्स के लक्षण

‘बुखार के साथ बदन में दाना मिजल्स के लक्षण

एपीएफ , मिजिल्स एवं भीपीडी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड बगहा दो के स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्कों की एक कार्यशाला डब्लूएचओं के द्वारा आयोजित किया गया । डब्लू एचओ के एसीएमओ सागर घोडेकर ने बताया कि...

‘बुखार के साथ बदन में दाना मिजल्स के लक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 05 Aug 2017 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

एपीएफ , मिजिल्स एवं भीपीडी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड बगहा दो के स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्कों की एक कार्यशाला डब्लूएचओं के द्वारा आयोजित किया गया । डब्लू एचओ के एसीएमओ सागर घोडेकर ने बताया कि कार्यशाला में चिकित्सको को एपीएफ से जूडी जानकारी देते हुए उसके लक्षण आदि को लेकर जानकारी दी गइ्र। साथ हीं क्षेत्र में मिजिल्स के प्रभाव को देखते हुए उन्हें मिजिल्स से जूडी जानकारी दी गई। डब्लूएचओ के एसीएमओ श्री घोडेकर ने बताया कि इसक्रम में भीपीडी जिसमें गलाघोटू , कुकरखासी आदि रोगो क ो शामिल किया गया है इसको लेकर इससे जूडी जानकारी चिकित्सको को दी गई। ताकि इसके रोकथाम को लेकर पहल की जाये। उन्होने एपीएफ के बारे में बताते हुआ बताया कि अगर 15 वर्ष कोई बच्चा जिसका शरिर का कोई भाग लंुज -पुंज हो गया है तो उसकी एपीएफ की जांच जरूरी है साथ हीं अगर किसी बच्चे में बुखार के साथ बदन में दाना दाना दिखायी उे रहा है या उसका ऑख लाल हो गया तो ये मिजिल्स के लक्षण है। ऐसें में इसके रोकथाम की पहल जरूरी है। इस अवसर पर पीएचसी बगहा दो प्रभारी डा. राजेश सिंह नीरज, डा. एम. जमील, डा. प्रदीप मिश्रा, डा. अवस्थी, डा. निशिकांत, डा. गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें