रांची से पटना आ रही वंदे भारत से नोटों भरा बैग बरामद, कैश देखकर RPF भी दंग, एक युवक गिरफ्तार
पटना जंक्शन पर आरपीएफ ने वंदे भारत ट्रेन से 50 लाख कैश बरामद किया है। जो एक शख्स ट्रॉली बैग में रखे हुए था। रांची से पटना आ रहे शख्स की जब तलाशी ली गई। तो बैग से पैसों की इतनी बड़ी खेप मिली। ये रकम पटना में किसी शख्स को पहुंचानी थी।
रांची से पटना आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से शनिवार की रात आरपीएफ ने नोटों से भरे ट्राली बैग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल मिले हैं। रांची से नोटों से भरा बैग लेकर वह पटना जंक्शन पहुंचा था। आरपीएफ ने रुपये और आरोपित को जीआरपी को सौंप दिया है। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ट्रेनों और स्टेशनों पर सघन तलाशी अभियान चला रही थी। शनिवार की रात रांची से पटना आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जंक्शन पहुंची। उसी दौरान आरपीएफ की टीम ने पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास शक के आधार पर एक युवक को रोका। उसके पास एक ट्राली बैग था। उसका वजन भारी देख आरपीएफ के जवानों ने बैग खोलने को कहा, लेकिन उसने बताया कि बैग चोरी का है। इसकी चाबी नहीं है।
इसके बाद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने ट्राली बैग खोलकर उसकी जांच करने का निर्देश दिया। बैग खोलने पर उसमें पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डी देख जवानों के होश उड़ गए। जब नोटों की गिनती हुई तो उसमें 50 लाख नकद मिले। रुपए के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताने पर झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू के जयनगर निवासी बजरंग कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
3.77 करोड़ कैश देख पुलिस भी हैरान, 2000 किसानों के साथ फ्रॉड का खुलासा
पटना जंक्शन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने कहा कि रांची में एक व्यक्ति ने इस ट्राली बैग को पटना पहुंचाने के लिए दिया था। इसकी चाबी भी उसी व्यक्ति के पास है। ट्रॉली बैग किसने दिया था और पटना में किसे देना था, इस संबंध में वह कुछ भी नहीं बता पाया।
बजरंग के पास से मिले मोबाइल फोन भी लॉक थे। मोबाइल उसे बैग देनेवाले शख्स ने दिया था। उन्होंने बताया कि रुपये के साथ आरोपित को रेल पुलिस को सौंप दिया गया है। यह मनी लाउंड्रिंग का मामला प्रतीत हो रहा है। रुपए बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।