मारपीट और फायरिंग करने का आरोप, केस दर्ज
अंकोढ़ा मोड़ स्थित लाइब्रेरी से पढ़ कर बाहर निकला था युवक, हुई मारपीट ला था युवक, हुई मारपीट दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के उमरचक गांव में युवक के साथ मारपीट क

उदनगर थाना क्षेत्र के उमरचक गांव में युवक के साथ मारपीट करने व फायरिंग की घटना घटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में रजनीश कुमार द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए बयान में युवक ने उमरचक निवासी अजीत यादव, करमा निवासी चंदन कुमार और पटेल नगर निवासी गोलू कुमार एवं पांच अज्ञात को आरोपित बनाते हुए कहा है कि सोमवार की शाम करीब छह बजे वह अंकोढ़ा मोड़ के पास स्थित एक लाइब्रेरी से पढ़ कर बाहर निकला। वहीं पर चंदन कुमार व गोलू कुमार अन्य पांच लोगों के साथ खड़े थे। चंदन कुमार द्वारा अपने मोबाइल से किसी बाइक चोरी हो जाने का वीडियो दिखाकर सूचक से पूछा गया। युवक का कहना है कि आरोपितों ने गाली-गलौज मारपीट करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। इतने में सूचक के परिवार के लोग झगड़ा छुड़ाने पहुंचे तो आरोपित भाग गए और वह अपने परिवार के साथ घर चला गया। फिर शाम करीब सात बजे आरोपित उसके घर के दरवाजे पर आए और उसके पिता जंगली सिंह एवं चाचा मोहन सिंह के साथ मारपीट की। दर्ज प्राथमिकी में एक आरोपित पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि एक फायर किया गया और उसके बाद उमरचक शिव मंदिर के पास जाकर दूसरा फायर किया गया और सभी अंकोढ़ा गांव की ओर चले गए। इसके बाद युवक ने फोन से डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।