शिवबाला शिव मंदिर में योग कक्षा का आयोजन
दाउदनगर के शिवबाला शिव मंदिर परिसर में नियमित योग कक्षा में लोग उत्साह से शामिल हुए। योग शिक्षक शंकर प्रसाद ने विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया। पतंजलि के बृजमोहन शर्मा ने योग के महत्व...
दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर बम रोड स्थित शिवबाला शिव मंदिर परिसर में आयोजित नियमित योग कक्षा में लोग उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। योग शिक्षक शंकर प्रसाद ने योग, प्राणायाम, आसन, सूर्य नमस्कार, हास्यासन और ताली वादन का अभ्यास कराया। योग कक्षा में स्वास्थ्य और मानसिक शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। तरारी के नंद सिंह ने कठिन आसनों जैसे शीर्षासन का अभ्यास कराया। इस अवसर पर पतंजलि किसान प्रभारी बृजमोहन शर्मा ने योग और प्राचीन भारतीय संस्कृति के महत्व पर जोर देते हुए इसे ऋषि-मुनियों का अनमोल उपहार बताया। उन्होंने कहा कि योग-प्राणायाम जीवन की आवश्यकता हैं। उन्होंने भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा पद्धति को विद्यालयों में लागू करने पर भी बल दिया। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से संपर्क कर इस दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली के विनाश और अंग्रेजी शासन के दौरान लागू मैकाले पद्धति की आलोचना की। उन्होंने बताया कि 1835 में लागू किए गए काले कानूनों ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को क्षति पहुंचाई और देश की संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास किया गया। योग कक्षा के दौरान सर्वे भवन्तु सुखिनः और वसुधैव कुटुम्बकम् जैसे वेद मंत्रों का भी प्रचार-प्रसार किया गया। योग कक्षा में जानकी राम, भगवान प्रसाद, दिनेश कुमार, रामजी सिंह, गुड्डू तिवारी, शंकर चौधरी, अमर कुमार, मुकेश आर्य सहित वार्ड 13 की पार्षद सोनी कुमारी ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद अंजली देवी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।