अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने वाले कर्मी और पदाधिकारी हुए सम्मानित
कायाकल्प के विजेता स्वास्थ्य संस्थानों को किया गया बिहार स्तर पर सम्मानित हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिछले वित्तीय वर्ष में कायाकल्प अवार्ड के लिए चुने गए जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों...

पिछले वित्तीय वर्ष में कायाकल्प अवार्ड के लिए चुने गए जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को पटना में आयोजित बिहार क्वालिटी कांक्लेव में सम्मानित किया गया। सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ता प्रमाणीकरण को लेकर भारत सरकार द्वारा कायाकल्प अवार्ड की घोषणा प्रत्येक वर्ष की जाती है। औरंगाबाद के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ प्रथम पुरस्कार के विजेता के रूप में चुना गया था। सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहीन अख्तर, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरमद आलम को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र सौंपा गया। यह पुरस्कार राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के कार्यपालक निदेशक ने उन्हें सौंपा। इसके अलावा जिले के दो अन्य स्वास्थ्य संस्थानों गोह पीएचसी एवं गोह के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, मोर डिहरी को भी प्रथम पुरस्कार के विजेता के रूप में चुना गया। पीएचसी के लिए मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद्र तथा स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार को दिया गया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक ने पुरस्कार ग्रहण किया। बताया गया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यप्रणाली के गुणवत्ता विकास एवं गुणवत्ता प्रमाणीकरण के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड, लेबर रूम क्वालिटी एश्योरेंस इनीशिएटिव एवं कायाकल्प जैसे कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में जिले के पांच संस्थानों मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा ओबरा पीएचसी, देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बारुण को सांत्वना पुरस्कार तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया था। इस वित्तीय वर्ष में सदर अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मिशन 60 नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत भी गुणवत्ता में सुधार करना है। क्वालिटी कांक्लेव में जिले की अगुवाई जिला योजना समन्वयक सह प्रभारी सलाहकार गुणवत्ता विकास नागेंद्र कुमार केसरी ने किया। प्रतिनिधि के रूप में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार, दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शाहीन अख्तर, गोह के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, शहरी पीएचसी के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी मो. सरमद आलम ने भाग लिया। पुरस्कृत होने पर डीएम सौरभ जोरवाल, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, एसीएमओ किशोर कुमार, डीपीएम अनवर आलम, जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर ने बधाई दी है।
