170 बोतल टनाका शराब के साथ महिला गिरफ्तार
औरंगाबाद। एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव से 170 बोतल टनाका शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला अंकोरहा गांव निवासी सुनैना कुंवर है। यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 4 Aug 2024 05:00 PM
Share
औरंगाबाद। एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव से 170 बोतल टनाका शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला अंकोरहा गांव निवासी सुनैना कुंवर है। यह कार्रवाई एसआई दिपक कुमार और थानाध्यक्ष ने की है। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश ने बताया कि शराब को जब्त कर महिला को जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।