Weather Update Fog Sun and Rain Forecast for Upcoming Week सुबह कोहरा और दोपहर में धूप, शाम को बादल छाए, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsWeather Update Fog Sun and Rain Forecast for Upcoming Week

सुबह कोहरा और दोपहर में धूप, शाम को बादल छाए

रविवार को सुबह कोहरा छाया रहा, दोपहर में धूप निकली और शाम को बादल छा गए। शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले एक सप्ताह में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन वज्रपात का अलर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 29 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on
सुबह कोहरा और दोपहर में धूप, शाम को बादल छाए

अंबा, संवाद सूत्र। सुबह की पहर कोहरा छाया रहा। दोपहर को अच्छी धूप निकली और शाम को फिर आसमान बादलों से ढक गया। रविवार को मौसम का यही आलम रहा। इससे पहले शनिवार को हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई थी। मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने बताया अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि वज्रपात का अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार से हल्के व मध्यम स्तर का कोहरा रह सकता है। पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि सोमवार और मंगलवार को वातावरण का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बुधवार 1 जनवरी को तापमान में गिरावट आएगी। इस दिन अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।