ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबाद कई दिनों से घर में घुसा है पानी, परेशानी

कई दिनों से घर में घुसा है पानी, परेशानी

गोह। संवाद सूत्र गोह थाने के जमुआइन गांव में कई घरों में वर्षा का पानी घुसा है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बिगन चौधरी एवं सुरेश राम के घरों में 15 दिनों स अधिक समय से पानी घुसा हुआ है जिसकी...

 कई दिनों से घर में घुसा है पानी, परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादWed, 01 Sep 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गोह थाने के जमुआइन गांव में कई घरों में वर्षा का पानी घुसा है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बिगन चौधरी एवं सुरेश राम के घरों में 15 दिनों स अधिक समय से पानी घुसा हुआ है जिसकी निकासी नहीं हुई है। बिगन चौधरी के मिटती का मकान गिर गया है। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार अन्यत्र जगह पर सुरन6लिए हुए हैं। इस मामले में प्रभावित परिवार के अलावा दर्जनो लोगो ने गोह थानाध्यक्ष,सीओ, एसडीओ, डीएम के पास लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में कहा गया है कि गांव के कुछ लोगो ने पानी निकासी के लिए सड़क में दिया गया नाला को भर दिया है जिससे यह स्थिति उतपन्न हुई है। राजगीर महतो, जगरनाथ पाठक,नागेंद्र महतो, श्यामबिहारी महतो,इंद्रदेव पासवान,उपेंद्र पासवान, कृष्णा मेहता सहित कई लोगो ने अविलंब पानी की निकासी की मांग पदाधिकारी से किया है। इस संदर्भ में सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि जेसीबी मशीन के साथ सरकारी कर्मी को भेजा गया था। कुछ लोगो ने आपत्ति जता दिया है। हालांकि पदाधिकारी ने जल्द ही इस समस्या को निदान करने का आश्वासन दिया है। पानी के जमाव के कारण कैथी, खैरा मोहन पथ पर पानी भी चढ़ गया है। जिससे वाहन दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें