जमीन विवाद में मारपीट में चार घायल
गोह थाना क्षेत्र के घाटों गांव में जमीन विवाद के चलते दो परिवारों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में मगध मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले...

गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना क्षेत्र के घाटों गांव में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों में पहले पक्ष से लखपति साव के पुत्र शत्रुघ्न साव और धनंजय साव जबकि दूसरे पक्ष से गणपति साव के पुत्र अजय कुमार और विजय कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जिनमें गंभीर स्थिति के अजय कुमार, विजय कुमार और धनंजय कुमार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना गोह थाना को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




