
चौरी गांव में नाली निर्माण को लेकर हुई मारपीट
संक्षेप: दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार वाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना ने तू
दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पहली प्राथमिकी चौरी गांव निवासी जय कुमार मधुकर द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसमें सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। आरोप लगाया है कि वे अपने घर की नाली का जल निकासी पाइप के माध्यम से मुख्य सरकारी नाली में करवा रहे थे तभी यमुना राम और उनके परिवार के लोगों ने कार्य में अवरोध डाला।

मामले की सूचना उन्होंने सरपंच को दी, जो मौके पर पहुंचकर वार्ता कर ही रहे थे कि तभी आरोपितों और उनके परिजनों ने मिलकर हमला बोल दिया और मारपीट की। मामले की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार, विनोद राम और रणवीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी प्राथमिकी तेतरी देवी द्वारा दर्ज कराई गई है जिसमें नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। तेतरी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके घर के सामने गली में पूर्व से ही पेवर ब्लॉक की ईंटें सरकारी योजना से बिछी हुई थीं। आरोपितों ने दरवाजे के सामने गली के बीचों बीच इन ईंटों को उखाड़कर नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




