Violent Clash Erupts Over Drainage Dispute in Dawoodnagar नली विवाद से गहराया तनाव, प्रशासन के हस्तक्षेप हुआ शांत, पेज 5 लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsViolent Clash Erupts Over Drainage Dispute in Dawoodnagar

नली विवाद से गहराया तनाव, प्रशासन के हस्तक्षेप हुआ शांत, पेज 5 लीड

तरार में दो पक्षों में हुआ झड़प, लंबे समय से चल रहा है नाली का विवादके बीच झड़प में बदल गया। पंचायत भवन के पास जयप्रकाश नगर टोला और खगड़ी मुहल्ला दोनों जगह जलजमाव औ

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 31 Aug 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
नली विवाद से गहराया तनाव, प्रशासन के हस्तक्षेप हुआ शांत, पेज 5 लीड

दाउदनगर प्रखंड के तरार में नाली की पानी निकासी को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद रविवार को दो पक्षों के बीच झड़प में बदल गया। पंचायत भवन के पास जयप्रकाश नगर टोला और खगड़ी मुहल्ला दोनों जगह जलजमाव और पानी के बहाव को लेकर विवाद गहराता गया। रविवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट और धक्का-मुक्की होने लगी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, बीपीआरओ ऋषु राज, सुदेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक सख्ती के बाद माहौल नियंत्रित किया गया और जेसीबी से विवादित नली की उड़ाही कराई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि उड़ाही का कार्य अगले दिन भी जारी रहेगा। साथ ही आगे जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए सरकारी जमीन पर नाली और बीच-बीच में सोख्ता निर्माण पर विचार किया जा रहा है। 20 घरों को पानी हो गया दूषित ग्रामीणों ने महादलित टोला की गंभीर समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। यहां के चापाकलों से दूषित पानी निकलने के कारण लगभग 20 घरों के लोग मजबूरन दूसरे मोहल्लों से पानी ढोकर ला रहे थे। सीओ की पहल पर नगर परिषद से पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया और पीएचईडी के जेई को नल-जल योजना दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। खगड़ी मुहल्ले में भी लगभग एक वर्ष से नली का पानी सड़क पर जमा है। एक पक्ष नली का पानी आगे जाने से रोकता है, जबकि दूसरा पक्ष उसे बहाकर निकालना चाहता है। इस मामले में दो-दो बार मापी की जा चुकी है, लेकिन प्रतिवेदन अंतिम रूप से नहीं मिलने से निर्माण रुका हुआ है। सीओ ने स्पष्ट किया कि उड़ाही के बाद मापी प्रतिवेदन तैयार कर मुखिया के माध्यम से नली का निर्माण कराया जाएगा।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन भी दिया है, जिसे प्राथमिकी के लिए अग्रसारित किया गया है। मौके पर पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुशवाहा, चंद्रभूषण वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष अमित कुमार यादव, पंचायत सचिव आशुतोष कुमार, श्लोक कुमार, मार्कण्डेय, नवीन कुमार, विजय सिंह, कुमकुम खान, फौजी जावेद, रागी खान, मुन्ना खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।