ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबाद टीकाकरण महाअभियान का आयोजन कल

टीकाकरण महाअभियान का आयोजन कल

डीडीसी ने की समीक्षा, 6 सितंबर को होना है आयोजनफोटो- 4 सितंबर एयूआर 8कैप्शन- कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित डीडीसी व अन्यऔरंगाबाद। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोविड रोधी टीकाकरण की समीक्षा शनिवार...

 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन कल
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादSat, 04 Sep 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड रोधी टीकाकरण की समीक्षा शनिवार को कलेक्ट्रेट में की गई। डीडीसी अंशुल कुमार ने बीडीओ, एमओआईसी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक के साथ सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की। सर्वप्रथम आगामी छह सितंबर को चलाए जाने वाले कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने हेतु सभी बीडीओ, एमओआईसी एवं बीएचएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि जिले में पुनः टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका दिया जाना है। टीकाकरण के साथ साथ कोविन पोर्टल पर इसकी प्रविष्टि भी तत्काल करा दी जाए एवं इसके लिए सभी प्रखंडस्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली एवं सभी को छह सितंबर को सक्रिय होकर इस महा अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में कोरोना का टीका उपलब्ध है एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ अपने प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रखंडों में जाकर टीकाकरण की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें