Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTwo Arrested for Vandalism After Student s Death at Kasturba Gandhi Residential School

विद्यालय में तोड़फोड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

मदनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक छात्रा की बीमारी से मौत के बाद उपद्रवियों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने उमाकांत वर्मा और रोहित राज नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 21 Aug 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में तोड़फोड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक छात्रा की बीमारी से मौत के बाद उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और उत्पात के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में मदनपुर थाना के बंगरे निवासी उमाकांत वर्मा और नीमा आंजन चक पर निवासी रोहित राज शामिल हैं। विद्यालय की वार्डन प्रीति कुमारी ने उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि उपद्रवियों ने विद्यालय में जबरन घुसकर खिड़की, दरवाजा, कुर्सी-टेबल सहित कई सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज और दर्ज नामों के आधार पर गिरफ्तारी की गई।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दो लोगों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।