विद्यालय में तोड़फोड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
मदनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक छात्रा की बीमारी से मौत के बाद उपद्रवियों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने उमाकांत वर्मा और रोहित राज नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल...

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक छात्रा की बीमारी से मौत के बाद उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और उत्पात के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में मदनपुर थाना के बंगरे निवासी उमाकांत वर्मा और नीमा आंजन चक पर निवासी रोहित राज शामिल हैं। विद्यालय की वार्डन प्रीति कुमारी ने उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि उपद्रवियों ने विद्यालय में जबरन घुसकर खिड़की, दरवाजा, कुर्सी-टेबल सहित कई सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज और दर्ज नामों के आधार पर गिरफ्तारी की गई।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दो लोगों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




