Tribute to Former IPS Officer Acharya Kishore Kunal at Hanuman Temple आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर की गई श्रद्धांजलि सभा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTribute to Former IPS Officer Acharya Kishore Kunal at Hanuman Temple

आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर की गई श्रद्धांजलि सभा

दाउदनगर के सत्संग नगर यज्ञ मंडप में हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष कुमार नरेंद्र देव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 30 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर की गई श्रद्धांजलि सभा

दाउदनगर संवाद सूत्र। दाउदनगर सत्संग नगर यज्ञ मंडप परिसर में हनुमान मंदिर कमेटी के द्वारा पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुमार नरेंद्र देव ने किया। हनुमान मंदिर कमेटी के संरक्षक सदस्य सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हनुमान मंदिर भव्य मंदिर जो पटना स्थित हनुमान मंदिर की अनुकृति है 22 फरवरी 1988 को आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के द्वारा पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया गया था। जिसका मुख्य समारोह बाबा बिहारी दास के संगत में आयोजित किया गया था।वे एक कुशल प्रशासक और अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी थे, बल्कि धार्मिक और सामाजिक सेवा में उनका योगदान अविस्मरणीय है। प्रशासन एवं समाज में बेदाग छवि से आमजन के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। महावीर मंदिर, पटना के सचिव पद पर रहते हुए किए गए योगदान और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में उनकी भूमिका और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों व उनके चाहनेवालों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। इस अवसर पर सचिव पप्पू गुप्ता ,कोषाध्यक्ष नाथू साव , राजाराम प्रसाद, हनुमान मंदिर के पुजारी देवशरण मिश्र, दुखी प्रसाद ,वार्ड पार्षद दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।