Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTree Plantation Festival at PM Shri Anugrah Middle School Promotes Environmental Awareness

एक पेड़ मां के नाम अभियान से सुदृढ़ होगा पर्यावरण : डीएओ

फोटो- 12 सितंबर एयूआर 21 य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चे औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्र

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 12 Sep 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
एक पेड़ मां के नाम अभियान से सुदृढ़ होगा पर्यावरण : डीएओ

जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्राचार्य उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर, एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत विद्यालय परिसर में 70 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डीएओ संदीप राज और जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों को पौधारोपण का महत्व समझाया और पर्यावरणीय संकट के बारे में जागरूक किया। डीएओ ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही मानव सभ्यता को भोजन और जीवनोपयोगी संसाधन प्रदान करता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे पृथ्वी को माता मानकर उसकी हरितिमा को संरक्षित करने का संकल्प लें।

उद्यान पदाधिकारी ने बच्चों को बचपन में बागवानी की आदत विकसित करने और कृषि संबंधी मूलभूत ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा दी, जिससे उन्हें पृथ्वी माता के प्रति सम्मान का भाव बढ़े। प्राचार्य ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। अभियान की मॉनिटरिंग कर रही पीरामल फाउंडेशन की जिला कार्यक्रम लीडर कृति ने बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। अभियान की मास्टर ट्रेनर विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।