
बघोई कुशा में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
संक्षेप: एक अन्य घटना में महिला को मालगाड़ी के आगे कूदने से रोका 31 अगस्त एयूआर 13 कैप्शन- सदर प्रखंड के फेसर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और ग्रामीणों के बीच में महिला औरं
औरंगाबाद सदर प्रखंड के बघोई कुशा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। रविवार की सुबह एक ट्रेन से कट कर युवक की मौत हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटकर हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फेसर थाना की पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी। शव कई टुकड़ों में बंट गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इधर एक अन्य घटना सदर प्रखंड फेसर रेलवे स्टेशन पर घटी। एक महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदने का प्रयास किया, जिसे बचा लिया गया। स्थानीय यात्री और रेलवे पुलिस के सहयोग से महिला की जान बचाई गई। हालांकि महिला कुछ जानकारी देने से इंकार कर रही है। महिला कहां की रहने वाली है और क्यों ट्रेन से कटने आई थी, इसके बारे में पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों ने बताया महिला पारिवारिक विवाद से परेशान थी। फेसर थानाध्यक्ष बर्षा कुमारी ने बताया कि बघाई कुशा में जो युवक कटा है, उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक पहचान नहीं हुई है। फेसर रेलवे स्टेशन पर एक महिला को बचाया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




