Tragic Road Accidents in Aurangabad Death of Electric Board Operator and Seven Injured अज्ञात वाहन से कुचलकर स्विच बोर्ड ऑपरेटर की मौत, पेज 3 लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Road Accidents in Aurangabad Death of Electric Board Operator and Seven Injured

अज्ञात वाहन से कुचलकर स्विच बोर्ड ऑपरेटर की मौत, पेज 3 लीड

नगर थाना क्षेत्र में कर्मा रोड में घटी घटना, रात्रि में शव का कराया गया पोस्टमार्टम स और अन्य लोग औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में कर्मा रोड में अज्ञात वाहन से कुचलक

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 29 Dec 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन से कुचलकर स्विच बोर्ड ऑपरेटर की मौत, पेज 3 लीड

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में कर्मा रोड में अज्ञात वाहन से कुचलकर बिजली बोर्ड के स्विच बोर्ड ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय संजय अम्बष्ठ के रूप में की गई है जो वर्तमान में गंगटी पावर ग्रिड में स्विच बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। रात में करीब 11 बजे वह अपनी ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे। कर्मा रोड में ही एक होटल के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर बिजली बोर्ड के सभी कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। रात में करीब 2 बजे शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें संदीप कुमार इंजीनियरिंग का छात्र है वही सुदीप कुमार भी पढ़ाई करता है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की गई। बिजली बोर्ड के मनीष कुमार, कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज रहमान सहित कई लोग सदर अस्पताल में उपस्थित रहे। परिजनों के रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन रहा। इधर कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोआस गांव निवासी बाली पासवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। वह अपने गांव से निकल कर शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही लूना सवार ने टक्कर मार दी। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा गया। फेसर थाना क्षेत्र का देवरिया कला निवासी विमलेश कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में किया गया। --------------------------------------------------------------------------------------------------- बाइक बचाने में असंतुलित हुई कार पेड़ से टकराई, सात घायल फोटो- 29 दिसंबर एयूआर 6 कैप्शन- पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुई कार मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराईन मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को बचाने के चक्कर में एक कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे के एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग समेत कुल सात लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कार सवार पश्चिमी बंगाल के बाली हावड़ा निवासी दिवाशीष कुमार दास की पत्नी सीता मां दास घोष, तथागत बनर्जी की पत्नी आदिति बनर्जी व पुत्री आरुषी बनर्जी, सिद्धार्थ बनर्जी के पुत्र तथागत बनर्जी व केदारनाथ घोष के पुत्र संजीत कुमार घोष तथा बाइक सवार महुरांव निवासी शत्रुघ्न दास के पुत्र मिस्टर कुमार व मुनारिक दास के पुत्र महेन्द्र दास शामिल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ, फिर इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी महेंद्र को मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार कार में एक ही परिवार से जुड़े लोग थे। वे बाली हावड़ा से किसी धार्मिक उत्सव में शामिल होने बनारस जा रहे थे। इधर बाइक सवार शादी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार के घर बनियां गांव जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर एसआई पप्पू कुमार पासवान मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार महेंद्र की हालत चिंताजनक है। शेष घायल खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।