हसपुरा में ट्रैक्टर के धक्के से महिला की हुई मौत
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गांव में पसरा मातम फोटो-8 सितंबर एयूआर 9 कैप्शन-बुधवार को हसपुरा सीएचसी में शव के पास परिजनों की भीड़ हसपुरा, संवाद सूत्र ह

हसपुरा नरसन रोड में बुधवार को एक ट्रैक्टर के धक्के से हसपुरा थाना के जखौरा टोले संपत्ति बिगहा के रमेश सिंह की 55 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी की मौत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक दोनों को जब्त कर लिया। मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आए। शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही ई. अर्जुन यादव, राजद प्रधान महासचिव अशोक कुमार, विधायक प्रतिनिधि सचिन कुमार, युवा अध्यक्ष राजू कुमार ने सीएचसी आकर घटना की जानकारी लेकर परिजनों को सांत्वना दी।
पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार महिला हसपुरा बाजार से अपने भतीजा मनोज कुमार के साथ बाइक से घर जा रही थी। सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर आ रहा था। इस दौरान नरसन रोड में कुटिया के समीप ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से बाइक में टक्कर हुई जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट लगी और उसी जगह बेहोश होकर दोनों गिर गए। ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वाहन की चपेट में आए राजमिस्त्री की मौत, पांच दिनों से चल रहा था इलाज फोटो- 8 अक्टूबर एयूआर 6 कैप्शन- गांव में घर पर रोते बिलखते परिजन अंबा, संवाद सूत्र। सड़क दुर्घटना में जख्मी राजमिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के लभरी खुर्द गांव के पास एनएच-139 पर पांच दिन पूर्व हुई थी। मृतक की पहचान नेउरा गांव निवासी 45 वर्षीय रामप्रवेश पासवान के रूप में हुई है। ग्रामीण मुन्ना पासवान ने बताया कि दशहरा मेला घूमकर लौटते समय रामप्रवेश तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए थे। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया। दो दिन तक इलाज के बाद उसे घर लाया गया। मंगलवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार ले जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को सदर अस्पताल लाकर पुलिस को सूचना दी। नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। वह नेउरा बिगहा गांव में परिवार के साथ रहता था और राजमिस्त्री का काम कर जीवनयापन करता था। उसके चार पुत्र हैं, जिनमें एक की शादी हो चुकी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बताया गया कि मृतक के पिता कलेक्टर पासवान लकवा से ग्रसित हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




