पारिवारिक विवाद में युवक ने जहर खाकर दी जान
मदनपुर के संघत रोड पर एक युवक कपिल प्रजापति ने पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत...

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के संघत रोड में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संघत रोड निवासी कपिल प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कपिल ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी कहीं चली गई थी, जबकि दूसरी पत्नी उसके साथ रहती थी। उससे उसके दो बच्चे हैं और हाल ही में एक बच्चे की छठी का आयोजन हुआ था।
कपिल किसी किराना दुकान में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। आर्थिक तंगी और घरेलू कलह के कारण वह तनाव में रहता था। बताया जाता है कि इन्हीं परिस्थितियों से आहत होकर उसने जहर खा लिया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




