Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Deaths in Aurangabad Child and Elderly Found Dead in Water Bodies

नाला में बहे बच्चे का शव 20वें दिन हुआ बरामद, पेज 3 लीड पैकेज

संक्षेप: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल र 14 कैप्शन- घटनास्थल पर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करती पुलिस और लगी भीड़ औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगा

Sat, 30 Aug 2025 12:22 AMNewswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबाद
share Share
Follow Us on
नाला में बहे बच्चे का शव 20वें दिन हुआ बरामद, पेज 3 लीड पैकेज

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में टिकरी रोड में नाला में 9 अगस्त को बहे हुए बच्चे का शव शुक्रवार को थोड़ी ही दूरी पर तड़बन्ना कब्रिस्तान के बगल में तालाब की झाड़ियों से बरामद किया गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-24 के इस्लाम टोली मुहल्ला निवासी मो. रहमतुल्लाह अंसारी के आठ वर्षीय पुत्र अयान अंसारी उर्फ हमजा के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव पूरी तरह सड़ चुका था। मृतक के पिता रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि 9 अगस्त को उनका बेटा अयान अंसारी उर्फ हमजा बिंदु आरा मशीन के पास बने पुल के समीप खेल रहा था।

इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। यहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव होने के कारण वह नाले में बह गया। काफी संख्या में लोग नाले में कूदे और उसकी खोजबीन की। जिला प्रशासन के स्तर से भी काफी खोजबीन कराई गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद खोजबीन लगभग बंद हो गई थी। इधर परिजन और स्थानीय लोग बच्चे की लाश को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। कई लोगों का कहना था कि तड़बन्ना कब्रिस्तान के आस-पास काफी जल जमाव है और संभव है कि यहां शव आकर झाड़ियां में फंसा हो। शुक्रवार को इसी खोजबीन के क्रम में शाम तीन बजे लाश सड़ी गली अवस्था में मिली। कपड़े आदि से उसकी पहचान की गई। नगर थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। नगर थाना से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वार्ड पार्षद सिकंदर हयात सहित काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे। मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की भी मांग की गई। --------------------------------------------------------------------------------------------- 21 दिन बाद पुनपुन नदी से मिला वृद्ध का शव नवीनगर, संवाद सूत्र। माली थाना क्षेत्र के मोती बीघा गांव निवासी 65 वर्षीय जगदीश यादव का शव डूबने की घटना के 21 दिन बाद बरामद हुआ है। बताया जाता है कि बीते 8 अगस्त को वे सिमरी धमनी गांव के समीप मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पुनपुन नदी में गिरकर डूब गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुरुवार को माली के बैरिया बभंडीह गांव के समीप नदी से उनका शव बरामद हुआ। माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि शव पूरी तरह खराब हो चुका था और केवल कंकाल शेष था। परिजनों ने जगदीश यादव की पहचान उनके टूटे दांत के आधार पर की। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया है। --------------------------------------------------------------------------------------------- मदनपुर में कुएं में डूबने से वृद्ध की मौत मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर टोला नीमीडीह में शुक्रवार को कुएं में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के गनौरी यादव (66 वर्ष) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पीएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक गुरुवार की शाम किसी विवाद को लेकर नाराज होकर घर से निकला था। सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो बेटे और बहुएं छोड़ गए हैं।