Tragic Death of Man in Kurgaai Village Due to High-Voltage Power Line Accident माली में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTragic Death of Man in Kurgaai Village Due to High-Voltage Power Line Accident

माली में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

नवीनगर के कुरगाई गांव में एक अधेड़ व्यक्ति गनौरी राम की 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह शौच के बाद घर लौट रहे थे, तभी टूटकर गिरे तार से संपर्क हो गया। परिजनों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 13 Sep 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
माली में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

नवीनगर, संवाद सूत्र। माली थाना क्षेत्र के कुरगाई गांव में शनिवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय गनौरी राम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वे शौच के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के नजदीक नहर के समीप टूटकर गिरे बिजली तार से उनका संपर्क हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गनौरी राम की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है। उनका कहना है कि जर्जर तार को समय रहते बदला जाता तो हादसा टल सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।