एनएच हाईवा गाड़ी के फंसने से लगा भीषण जाम
जसोईया मोड़ के लेकर मुफस्सिल थाना के आगे तक लगी वाहनों की कतार ह से भीषण जाम लग गया। जसोइया मोड़ से लेकर फॉर्म तक वहीं दूसरी ओर सिरिस तक वाहनों की लंबी कतार लगी। ट्रैफिक थाना के स्तर से इस समस्या को...

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ के समीप एक हाईवा गाड़ी के एनएच पर फंस जाने की वजह से भीषण जाम लग गया। जसोइया मोड़ से लेकर फॉर्म तक वहीं दूसरी ओर सिरिस तक वाहनों की लंबी कतार लगी। ट्रैफिक थाना के स्तर से इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार हाईवा गाड़ी पर मेटेरियल लाद कर उसका चालक डेहरी ओर जा रहा था। जसोईया मोड़ के समीप उसने गाड़ी लगा दी और चाय पीने चला गया। वापस लौटने के बाद जैसे ही उसने गाड़ी आगे बढ़ाई, उसका पिछला चक्का जमीन में धंस गया। इसके बाद गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। इस जगह पर आधे से अधिक सड़क ब्लॉक हो गई और नतीजा वाहनों का आवागमन दोनों रास्तों पर ठप होने लगा। आधे घंटे के भीतर ही यह पूरी सड़क कई किलोमीटर की दूरी में जाम हो गई। थोड़ी ही देर पहले मैट्रिक की परीक्षा भी समाप्त हुई थी जिसके कारण भी जाम की समस्या भीषण हो गई। कई किलोमीटर की दूरी में जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। औरंगाबाद यातायात थाना को इसकी सूचना मिली तो दो क्रेन को बुलवाकर गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। क्रेन की मदद से गाड़ी को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया गया कि उक्त हाईवा गाड़ी पर ओवरलोड माल लदा हुआ था जिसके कारण उसका चक्का जमीन में धंस गया। यातायात थानाध्यक्ष रणंजय कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पूरी टीम घटनास्थल पर ही मौजूद है। शाम करीब 6:15 बजे तक जाम की समस्या भीषण हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।