अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवक घायल, रेफर
गोह थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 68 पर जाजापुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां...

गोह थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 68 पर जाजापुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार देर शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान जाजापुर गांव निवासी रामानंद विश्वकर्मा के पुत्र दिलीप विश्वकर्मा, श्याम नारायण साव के पुत्र मनोज कुमार और करमू ठाकुर के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब तीनों युवक सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।