गोह में मंगलवार को भी तीन दुकानें सील
गोह संवाद सूत्र गोह प्रखंड में कोरोना नियमावली के उल्लंघन के मामले में दुकानदारों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। बीडीओ मनोज कुमार, सीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष शमीम अहमद पूरे दल बल के साथ बाजार भ्रमण...

गोह प्रखंड में कोरोना नियमावली के उल्लंघन के मामले में दुकानदारों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। बीडीओ मनोज कुमार, सीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष शमीम अहमद पूरे दल बल के साथ बाजार भ्रमण पर निकले। इस दौरान ओम, माया वस्त्रालय और सूर्या वस्त्रालय को सील कर दिया। पदाधिकरी ने बताया कि सूर्या वस्त्रालय को सोमवार को भी सील किया गया था। इसके बावजूद दुकान के पीछे के दरवाजे से समान बेचते पकड़े गए जिससे इस दुकान को 14 दिनों तक के लिए सील कर दिया गया। पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी से निजात दिलाने के समाज के सभी तबके के लोगों को सहयोग की जरूरत है। प्रशासन द्वारा सख्ती बरते जाने से गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
स्वर्ण व्यवसायी संघ ने सप्ताह में तीन दिन दुकान खोलने का लिया निर्णय
नवीनगर संवाद सूत्र।
नवीनगर स्वर्ण बर्तन व्यवसायी संघ ने बैठक कर कोविड 19 एवं डीएम के निर्देश के आलोक में सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दुकान खोलने का निर्णय लिया है। व्यवसायियों ने बैठक के बाद नवीनगर थाना को बैठक में लिए गए निर्णय से आवेदन देकर अवगत कराया। इस संबंध में नवीनगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी संघ ने बैठक कर एक पत्र सौंपा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी व्यवसायी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने यह भी निर्णय लिया की कोरोना काल में बंदी के दौरान अगर कोई दुकान खोलता है तो प्रशासन के साथ संघ भी कार्रवाई करेगी। अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, लल्लू सोनी, कामता प्रसाद, पिन्टू कुमार, सुरेश सोनी, लखन प्रसाद, रणजीत कुमार ने पत्र सौंपा।
पुलिस ने गश्ती के दौरान किया कपड़ा दुकानों का निरीक्षण
फोटो- 27 अप्रैल एयूआर 5
कैप्शन- नवीनगर में निरीक्षण करते पुलिस कर्मी
नवीनगर संवाद सूत्र।
नवीनगर थाना पुलिस ने बंदी के दिन कपड़ा दुकानों के शटर बंद कर दुकान में खरीद बिक्री को लेकर सख्ती के साथ बाजार में गश्त की। एसआई नरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं बसंत यादव ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर बंदी के दिन दुकानें खोली जाएंगी तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ दुकानदार शटर गिराकर अंदर से बडी संख्या में ग्राहकों को बिठा कर कपड़ा की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न कपड़ा दुकानों के शटर के बाहर जांच पड़ताल की एवं पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान नवीनगर बाजार के विभिन्न रेडीमेड एवं कपड़ा दुकान सहित कई अन्य दुकान को निर्देशानुसार दिन के आधार पर दुकान खोलने की बात कही। थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने कहा कि बंदी के दिन कपड़ा की बिक्री करते पकड़े गए तो दुकानों में पुलिस ताला लगा देगी तथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
