Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादThree died due to drowning in separate accidents - Page 3 Lead

अलग-अलग हादसों में डूबने से तीन की मौत- पेज-3 लीड

अंबा में पानी में डूबकर बच्चे की हुई मौतअंबा/हिन्दुस्तान टीम। औरंगाबाद जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। शवों को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।...

अलग-अलग हादसों में डूबने से तीन की मौत- पेज-3 लीड
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 4 Aug 2024 05:00 PM
हमें फॉलो करें

रंगाबाद जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। शवों को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंबा थाना क्षेत्र के कझपा निवासी रवींद्र पाल के 12 वर्षीय पुत्र अंशु पाल की मौत पानी में डूबकर हो गई है। रविवार को उसका शव साढा परसावां चहका से बरामद हुआ है। विदित हो कि अंशु शनिवार से ही लापता था। देर शाम तक घर वापस न आने की स्थिति में परिजन उसकी खोजबीन लगे थे। मूसलाधार बारिश के बाद काफी पानी आने की स्थिति में परिजन उसके डूबने को भी लेकर सशंकित थे। शनिवार को उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था। रविवार को खोजबीन के क्रम में उसका शव साढा परसावां चहके में मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोह में किशोर की तालाब में डूबने से मौत

गोह, संवाद सूत्र।

गोह थाना क्षेत्र के सुजान निवासी चंद्रेश यादव के 11 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की मौत तालाब में डूबकर हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को वह तालाब किनारे खेलने गया था। इस क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा। जानकारी मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे तालाब से बाहर निकाला। इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। वह पांचवीं कक्षा का छात्र था। घटना के बाद घर में चीखपुकार मची है। गांव में शोक की लहर है। मृतक की मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। पिता भी आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। दादा चंद्रदीप यादव की आंखों में भी आंसू है। पूर्व पैक्स अध्यक्ष बलिराम यादव ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।

परिहारा के समीप से बरामद हुआ पानी में डूबे किशोर का शव

फुटबॉल खेलने के दौरान गेंद निकालने के क्रम में रविवार को पईन में डूबा था किशोर

ओबरा, संवाद सूत्र।

ओबरा थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव के 16 वर्षीय नीतीश कुमार का शव एसडीआरएफ की टीम ने खुदवां थानाक्षेत्र के परिहारा गांव के समीप पईन से बरामद किया है। नीतीश शनिवार को दोस्तों के साथ बधार में फुटबॉल खेलने गया था। खेलने के क्रम में गेंद बगल के पईन में चली गई। वह गेंद निकालने के लिए पईन में उतरा। इस क्रम में वह गहरे पानी व तेज धार में चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं सीओ हरिहरनाथ पाठक मौके पर पहुंच गए थे और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से उसकी खोजबीन की गई थी, पर कुछ पता नहीं चल सका था। रविवार को एसडीआरएफ की टीम को इसमें लगाया गया। खोजबीन के दौरान उसका शव परिहारा गांव के समीप पईन से बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार नीतीश इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। शव बरामद होने की सूचना मिलते परिजन वहां पहुंचे और चीत्कार मारकर रोने लगे। सीओ ने बताया कि अधिक बारिश होने के चलते पईन में काफी पानी आ गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि मुआवजा दिलाने को लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें