ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादसांसद के भाई की जमीन की बाउंड्री की ध्वस्त

सांसद के भाई की जमीन की बाउंड्री की ध्वस्त

औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के भाई सुनील सिंह की जमीन पर की गई बाउंड्री को बुधवार को ध्वस्त कर दिया...

सांसद के भाई की जमीन की बाउंड्री की ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादWed, 06 Dec 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के भाई सुनील सिंह की जमीन पर की गई बाउंड्री को बुधवार को ध्वस्त कर दिया गया।

यह जमीन शहर के बराटपुर मुहल्ला के छठ घाट से सटी हुई है। भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में 500 फीट की लंबाई में बनी बाउंड्री को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान उनके अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने प्रशासन पर भेद-भाव करने का आरोप लगाया। बाउंड्री तोड़े जाने के दौरान ही अधिवक्ता यहां पहुंचे और कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री के इशारे पर डीएम द्वारा जबरदस्ती कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान सीओ अनिल कुमार और अधिवक्ता के बीच बहस भी हुई। हालांकि काम नहीं रोका गया और निर्माण टूटता रहा। सीओ ने बताया कि 30 नवंबर को सुनील सिंह की एक एकड़ 29 डिसमिल जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी गई थी। यह कार्रवाई डीएम के स्तर से की गई थी और इसके लिए अतिक्रमण वाद 2/17-18 चलाया गया था। इसके आलोक में उन्हें 4 दिसंबर तक का समय दिया गया था लेकिन उन्होंने निर्माण नही तोड़ा। जारी किए गए पत्र में 188 के तहत कार्रवाई की बात कही गयी थी और उसी के आलोक में निर्माण तोड़ने की कार्रवाई हो रही है। अधिवक्ता ने कहा कि उन्हें आदेश की कॉपी नहीं मिली है और अपील में जाने का समय नहीं दिया गया। इसके लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है लेकिन मनमाने तरीके से कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल, रामजी सिंह, एसआई दशरथ सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें