Teachers in Kutumba to Receive Provisional Appointment Letters After Success in Competency Exam बीआरसी में आज बंटेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTeachers in Kutumba to Receive Provisional Appointment Letters After Success in Competency Exam

बीआरसी में आज बंटेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

कुटुंबा प्रखंड के सभी सफल शिक्षकों को सोमवार को बीआरसी में विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बीईओ राजनारायण राय ने बताया कि शिक्षक 1 से 7 जनवरी के बीच विद्यालय में योगदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 29 Dec 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on
बीआरसी में आज बंटेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के वे सभी शिक्षक जिन्होंने प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा पास की है और सफलतापूर्वक काउंसलिंग करा लिया है, उन्हें सोमवार को बीआरसी में विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी बीईओ राजनारायण राय ने दी है। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। औपबंधिक नियुक्ति पत्र के साथ शिक्षक को विद्यालय पदस्थापन व योगदान प्रपत्र भी मिलेगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक 1 से 7 जनवरी के बीच विद्यालय में योगदान करेंगे। औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए उन्हें काउंसलिंग से जुड़े दस्तावेज, आधार कार्ड, सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड तथा सक्षमता रिजल्ट की छाया प्रति लेकर आनी होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को शिक्षक विद्यालय में पहले अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाएंगे। उसके बाद बीआरसी से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर पुनः विद्यालय जाएंगे। फिर अपने निर्धारित समय पर वे विद्यालय छोड़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।