गोह में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
गोह प्रखंड क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बच्चों को उनके आदर्शों से अवगत कराया गया। सांस्कृतिक...

गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और बच्चों को उनके आदर्शों से अवगत कराया गया। गगन उज्जैन के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। भोजपुरी गायक अमृत अलबेला के गीतों ने लोगों को खूब मनोरंजन किया, वहीं परी कुमारी के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व और डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस मौके पर प्राचार्य सोनी कुमारी, शिक्षक सुधारकर मिश्र, उदय कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। मध्य विद्यालय डंडवां, बेला, मलहद और हसामपुर सहित अन्य स्कूलों में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




