ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादजीविका ग्रामीण बाजार के स्टोर कीपर की मौत

जीविका ग्रामीण बाजार के स्टोर कीपर की मौत

ओबरा। संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के खरांटी पुल के समीप जीविका ग्रामीण बाजार के स्टोर कीपर की कार्य के दौरान मौत हो...

जीविका  ग्रामीण बाजार के स्टोर कीपर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादMon, 18 Oct 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ओबरा प्रखंड के खरांटी पुल के समीप जीविका ग्रामीण बाजार के स्टोर कीपर की कार्य के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही दल बल के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं बीपीएम ममता कुमारी ने पहुंचकर जांच की एवं उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक प्रखंड के गिरा गांव के 35 वर्षीय अरूण मेहता है। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक खरांटी पुल के पास जीविका ग्रामीण बाजार में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत थे। वह आठ मार्च से कार्य कर रहा था। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे काम के दौरान सांस लेने में परेशानी हुई और उसके बाद मौत हो गई। बीपीएम ने बताया कि इसी वर्ष से बाजार की शुरुआत की गई थी। समूह के सदस्यों में शोक की लहर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद बाजार के सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक को सांस लेने में दिक्कतें आ रही थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें