बैडमिंटन में दीपक, श्रेया अव्वल वहीं फुटबॉल में भवानीपुर की टीम जीती
विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन न के द्वारा फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता

औरंगाबाद नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में परमार जनकल्याण संस्थान के द्वारा फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, रिले दौड़ आदि खेल आयोजित हुए। फुटबॉल में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि औरंगाबाद के पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह ने किया। बताया गया कि चार टीमों में बैडमिंटन एकल पुरुष में 12, महिला वर्ग में 8, रिले दौड़ पुरुष में 16 और रिले दौड़ महिला वर्ग में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल में भंडारी की टीम को हराकर भवानीपुर की टीम ने जीत हासिल की। कबड्डी पुरुष वर्ग में अजनियां को हराकर भंडारी की टीम ने जीत हासिल की। कबड्डी महिला वर्ग में आनंदपुरा की टीम को देव की टीम ने पराजित कर दिया। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में दीपक कुमार प्रथम स्थान पर रहे वहीं दूसरे स्थान पर आलोक कुमार रहे। बैडमिंटन महिला वर्ग में श्रेया कुमारी प्रथम और आदि कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं। रिले दौड़ में पुरुष वर्ग में देव की टीम विजेता रही वहीं महिला वर्ग में चांदपुर क्लब की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण इलाके के प्रतिभागियों को मौका दिया जा रहा है। इस अवसर पर देव नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू साहिल, मनोज सिंह परमार, योगेंद्र सिंह, सतीश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।