दिव्यांग शिविर: 63 को मिला प्रमाण पत्र, 58 रेफर
फ़ोटो- 14 मई एयूआर 12 केंद्र में बुधवार को दिव्यांगों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यां

ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दिव्यांगों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था। शिविर में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 121 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। चिकित्सकों की टीम ने सभी की जांच की जिसमें 63 लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शेष 58 लाभार्थियों को आगे की जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा 30 लोगों ने यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन जमा किए। शिविर में शामिल कर्मियों ने जांच प्रक्रिया पूरी की।
इस अवसर पर सुनील कुमार, संजय सिंह, चिकित्सक बैजनाथ प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।