बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने की अपील
फोटो- 26 दिसंबर एयूआर 19 को आयोजित कार्यक्रम में शामिल काराकाट सांसद राजाराम सिंह, औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा व अन्य ओ

ओबरा के टाउन हॉल में भारतीय संविधान के 75 साल पुरा होने पर एक संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा व काराकाट सांसद राजाराम सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत खरांटी के शहीद जगतपति, ओबरा के जगदेव प्रसाद, भीमराव अंबेडकर एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। यहां से काफिला पैदल मार्च करते हुए निकला। उक्त लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री के विवादित बयान पर नाराजगी जताई। टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र मेहता ने की। सांसद ने कहा कि संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ हमसबों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के द्वारा बाबा साहब भीमराव पर की गई अभद्र टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा साहब के बताए रास्ते पर हम सबों को चलना है। इस मौके पर विनय प्रसाद, जिला सचिव मुनारिक राम, इंदल यादव, डॉ अर्जुन सिंह, संजय मेहता, अर्जुन पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राम, रंजीत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, नरेंद्र कुमार, दिनेश राम, मृत्युंजय कुमार, सुनील यादव, अभिषेक कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।