सरावक ने बुद्धौल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया
फोटो- 21 जनवरी एयूआर 5 प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सरावक की टीम ने बुद्धौल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है।
रफीगंज प्रखंड के चेंव पंचायत के सरावक गांव में आयोजित हो रहे प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सरावक की टीम ने बुद्धौल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। मैच का उद्घाटन लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने किया। वक्ताओं ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से न सिर्फ खेल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में सद्भाव भी कायम होता है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण हो रहा है। गांव में छुपी खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रवीण सिंह, सियाराम सिंह, आलोक कुमार, सचिन कुमार, पवन कुमार, मोहित कुमार, विवेक कुमार, दिनकर कुमार, प्रभात, बिमलेश पासवान, लाला, शेखर कुमार, प्रियांशु कुमार, विकाश कुमार, अंकुश यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।