गैस दुकान के ऑफिस और चावल दुकान में चोरी
फोटो-29 दिसंबर एयूआर 12 शनिवार की रात चोरों ने श्यामकिशोर इण्डेन गैस ऐजेंसी में ऑफिस के शटर का ताला तोड़कर ऑफिस से कंप्यूटर चो

हसपुरा थाना के सिहाड़ी बाजार में शनिवार की रात चोरों ने श्यामकिशोर इण्डेन गैस ऐजेंसी में ऑफिस के शटर का ताला तोड़कर ऑफिस से कंप्यूटर चोरी कर ली। उसी जगह बगल में राजू साव के चावल के गोला दुकान का शटर का ताला काटकर बक्से में रखा एक लाख 60 हजार और चांदी के 5 सिक्के ले गए। इस संबंध में हसपुरा थाने में एक आवेदन देकर चोरों को पकड़ने की मांग की गई है। ऑफिस संचालक धमनी गांव के सतीश कुमार ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को ऑफिस बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह ग्रामीणों का फोन आया कि ऑफिस के शटर का ताला टूटा हुआ। ऑफिस आकर देखा कि कंप्यूटर गायब है। सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा है। ठीक इसी तरह चावल का गल्ला दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के बक्से में रखा नगद और चांदी का सिक्का चोरों ने चोरी कर लिया। दो माह पहले ही गैस ऑफिस में दीवार काटकर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था परन्तु सफल नहीं हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।