RJD MLA Nehaluddin Visits Rural Areas Promotes Development Plans and Party Policies विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsRJD MLA Nehaluddin Visits Rural Areas Promotes Development Plans and Party Policies

विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

योजनाओं की जानकारी दी ने आमजन से मुलाकात कर विकास योजनाओं की जानकारी दी और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। राजद प्रखं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 30 Aug 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन ने गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात कर विकास योजनाओं की जानकारी दी और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। राजद प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विधायक ऐच्छिक निधि से कई विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की विचारधारा और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संदेशों को आम जनता तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।

दौरे के क्रम में विधायक ने बनिया पंचायत के महेश बिगहा, घोड़ा डिहरी पंचायत के तेंदुआ बिगहा और महुआवां पंचायत के पटनवां गांव जाकर शोकाकुल परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की। बैठक और भ्रमण कार्यक्रम में राजद वरीय नेता मो. हैदर अली उर्फ लल्लू नेहाल, रामेश्वर कुमार रौशन, सोनू कुमार यादव, उमेश कुमार यादव, रमीज राजा, सुल्तान करीम, भोला खां, अवधेश यादव, जसपाल यादव, अशोक कुमार यादव, संजय कुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।