Revival of Jute Farming in Bihar Government Encourages Cultivation for Increased Income जूट की खेती से किसानों की आय में होगी वृद्धि, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsRevival of Jute Farming in Bihar Government Encourages Cultivation for Increased Income

जूट की खेती से किसानों की आय में होगी वृद्धि

खेत का अधिकतम उपयोग संभव: मजूमदार ण कुमार मजूमदार ने भखरुआं बाजार रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि दाउदनगर और आस-

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 15 Sep 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
जूट की खेती से किसानों की आय में होगी वृद्धि

भारत सरकार के जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जीएम कल्याण कुमार मजूमदार ने भखरुआं बाजार रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि दाउदनगर और आस-पास का क्षेत्र जूट की खेती के लिए अत्यंत अनुकूल है। यहां की मिट्टी और जलवायु इस फसल के लिए उपयुक्त मानी जाती है। करीब 40-50 वर्ष पहले इस क्षेत्र में जूट की खेती होती थी लेकिन लंबे समय से यह परंपरा बंद हो गई थी। मजूमदार ने बताया कि उत्तर बिहार में जूट की खेती होती रही है, लेकिन पद्धति में बदलाव की आवश्यकता सरकार को महसूस हुई। इसी क्रम में इस वर्ष दक्षिण बिहार में खलिहान सोसायटी के सहयोग से जूट की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसे तब बोया जाता है, जब खेत अक्सर खाली रहते हैं। ऐसे समय में किसान अतिरिक्त फसल लेकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस इलाके में अच्छी क्वांटिटी में जूट की खेती होने की संभावना है। जब यहां उच्च गुणवत्ता का जूट उत्पादन शुरू होगा तो व्यापारी भी बड़ी संख्या में आने लगेंगे, जिससे किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध होगा। खलिहान स्वावलंबी कृषक सेवा समिति के डायरेक्टर रविकांत ने जानकारी दी कि वर्तमान में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर, ओबरा और हसपुरा प्रखंडों के साथ-साथ अरवल जिले के कलेर प्रखंड में जूट की खेती की जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभारी रंजन मुर्मू, सहायक प्रबंधक अंशुमान बनर्जी, अंबुज कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।