ओबरा में दरबार लगाकर निपटाए गए भूमि विवाद
फोटो- 28 दिसंबर एयूआर 10 हरनाथ पाठक की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबा
ओबरा प्रखंड के विभिन्न थानों में शनिवार को सीओ हरिहरनाथ पाठक की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। ओबरा में दो मामले जिन्हें निष्पादित कर दिया गया। खुदवां में तीन नये मामले एवं एक पुराने मामले का निष्पादन किया गया है। जम्होर में दो पुराने मामले का निष्पादन किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि भूमि विवाद में कमी लाने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। अधिकांश मामलों में पक्षकारों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। इस मौके पर खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार, जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।