Preparations for Shri Lakshmi Narayan Mahayagya from March 6-11 in Digghi Village दिग्घी गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का होगा आयोजन, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPreparations for Shri Lakshmi Narayan Mahayagya from March 6-11 in Digghi Village

दिग्घी गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का होगा आयोजन

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बैठक आयोजित ग्घी गांव में सूर्य मंदिर के प्रांगण में रविवार को आगामी 6 मार्च से 11 मार्च तक होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 29 Dec 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on
दिग्घी गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का होगा आयोजन

नवीनगर प्रखंड के नवीनगर रोड स्थित दिग्घी गांव में सूर्य मंदिर के प्रांगण में रविवार को आगामी 6 मार्च से 11 मार्च तक होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार सिंह ने की तथा संचालन पिपरा पंचायत के सरपंच राकेश सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूर्य राघव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह रहे। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा आगामी 6 मार्च से श्री लक्ष्मीप्रपन्ना जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित छह दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जीयर स्वामी जी महाराज भगवान के ही रूप हैं। इनके सानिध्य में आयोजित यज्ञ बहुत ही प्रभावशाली होता है। जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा जिस स्थान पर महायज्ञ आयोजित किया जाता है, वह स्थान पवित्र हो जाता है। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने मंदिर परिसर के निकट स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कराने की मांग की। मौके पर कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, मुखिया रमेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह उर्फ पिंटू, सुरेश प्रसाद सोनी, संदीप गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, अनिल सिंह, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, गुप्तेश्वर प्रसाद, टुनटुन जायसवाल, नरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, अजय अग्रवाल, सुनील सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।