35 लीटर देसी महुआ शराब समेत अन्य सामग्री जब्त
दाउदनगर थाना क्षेत्र के सरयू बिगहा के पास पुलिस ने 35 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की। एएसआई गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में शराब निर्माण करते एक व्यक्ति को भागने का प्रयास करते देखा...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के सरयू बिगहा के आगे झाड़ी से 35 लीटर देसी महुआ शराब जब्त करते हुए अन्य सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई एएसआई सह एएलटीएफ प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई। एएसआई द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि सरयू बिगहा के आगे झाड़ी में शराब का निर्माण कर रहा है। पुलिस जैसे ही सरयू बिगहा के आगे झाड़ी के पास पहुंची तो एक व्यक्ति झाड़ी के पास जमीन पर बैठकर गैस जलाकर शराब का निर्माण कर रहा है और वही पर दो गैलेन रखा हुआ है। जैसे ही उस व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी तो पुलिस बल को देखकर व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा किया गया। खोज बीन करने पर झाड़ी में अल्मुनियम का बड़ा तसला, छोटा तसला, गैस सिलेन्डर तथा चूल्हा रेगुलेटर लगा हुआ, तीन फीट का अल्मुनियम की पाइप जब्त की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब भंडारण एवं ब्रिकी करने के आरोप में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।