320 लीटर महुआ शराब बरामद
रफीगंज पुलिस ने भदवां बाजार के पास से 320 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की। पुलिस ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया, जबकि शराब तस्कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर...

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम भदवां बाजार के पास से 320 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया, जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक वाहन से अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। इसी आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में महुआ शराब मिली। इस संबंध में एसआई राम भूषण शर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छापामारी दल में एएसआई बवनजीत कुमार, संजय कुमार, सिपाही प्रकाश कुमार, लभली आनंद शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




