Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Seize 140 Liters of Mahua Liquor in Ambha Smuggler Escapes
अंबा पुलिस ने बरामद की 140 लीटर शराब
अंबा पुलिस ने देव पथ के चार नंबर फॉल के पास से 140 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान एक बाइक भी जब्त की गई, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 21 Jan 2025 11:51 PM
अंबा, संवाद सूत्र। अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के देव पथ के चार नंबर फॉल के समीप से 140 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की है। इस क्रम में एक बाइक भी जब्त हुई है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस की भनक लगते ही तस्कर शराब लदी बाइक छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि बाइक पर दो बोरे में ट्यूब और प्लास्टिक में शराब थी। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।