Police Recover Stolen Bike and Arrest Youth in Dawoodnagar बिना नंबर प्लेट की बाइक ने खोला चोरी का राज, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Recover Stolen Bike and Arrest Youth in Dawoodnagar

बिना नंबर प्लेट की बाइक ने खोला चोरी का राज

दाउदनगर थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी की बाइक बरामद की और एक युवक को गिरफ्तार किया। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। जांच में पता चला कि बाइक 28 मई को डेहरी से चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 12 Sep 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
बिना नंबर प्लेट की बाइक ने खोला चोरी का राज

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी की बाइक बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पीएसआई परमानंद कुमार यादव के नेतृत्व में भखरुआं गया रोड पर की गई। गया रोड की ओर से दाउदनगर आ रहे दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। रुकते ही पीछे बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक चला रहा युवक पकड़ा गया। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी जिससे पुलिस को संदेह हुआ। बाइक की चेचिस और इंजन नंबर की जांच पॉश मशीन से की गई, जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ।

जब आस-पास के थानों से जानकारी ली गई, तो डेहरी थाना से पुष्टि हुई कि यह बाइक 28 मई को राजपूताना मुहल्ला, डेहरी से चोरी हुई थी। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार युवक की पहचान वासिफ अंसारी के रूप में हुई है, जो बारुण थाना क्षेत्र के मोहनगंज गोला का निवासी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे बाइक चोरी और साथ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बरामद बाइक की जब्ती सूची तैयार की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।