Police Arrests Suspect in Rafiganj Theft Case शिक्षक कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Arrests Suspect in Rafiganj Theft Case

शिक्षक कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

रफीगंज शहर के बाबूगंज शिक्षक कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। गृह स्वामी अमरेन्द्र कुमार की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी ने चोरी की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 12 Sep 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज शहर के बाबूगंज शिक्षक कॉलोनी, वार्ड संख्या 7 में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गृह स्वामी अमरेन्द्र कुमार की सूचना पर की गई। उन्होंने बताया कि वे घर बंद कर बाहर गए थे। गुरुवार की सुबह एक पड़ोसी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनके घर की रेलिंग पर साड़ी बंधी हुई है और एक संदिग्ध युवक को पकड़कर रखा गया है। सूचना मिलने पर अमरेन्द्र ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक अब्दुलपुर निवासी रंजन कुमार को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने चोरी का सामान छिपाकर रखा है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घर से चोरी हुए सामानों की बरामदगी की, जिसमें बर्तन, साड़ी, 20 हजार नकद, सोने का लॉकेट, पंखा और बिजली के तार शामिल हैं। बरामदगी की प्रक्रिया वीडियो ग्राफी के साथ पूरी की गई। थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।