मवेशी लदा ट्रक लूटने के मामले में अपराधी गिरफ्तार
पटना रेल थाना, रफीगंज थाना, गया जिला के डेल्हा थाना और झारखंड के गिरिडीह नगर थाना में मुकदमा दर्ज है न न न न न न न न न न न न न

पुलिस ने मवेशी लदा ट्रक लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि रफीगंज थाना क्षेत्र के राजा बगीचा निवासी शाहिद अफरीदी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर पटना रेल थाना, रफीगंज थाना, गया जिला के डेल्हा थाना और झारखंड के गिरिडीह नगर थाना में मुकदमा दर्ज है। गिरिडीह में शराब तस्करी से संबंधित एक प्राथमिकी उस पर दर्ज है वहीं अन्य थानों में लूटपाट सहित अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। एसपी ने बताया कि लूट कांड के उद्भेदन को लेकर टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की गई है। औरंगाबाद को अपराध मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 22 अप्रैल को रफीगंज थाना क्षेत्र में बस स्टॉप के समीप ट्रक में लदे कुल 30 जानवरों की लूट की गई थी। इसको लेकर एक प्राथमिकी रफीगंज थाना में दर्ज हुई थी। सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। पूर्व में लूटे गए ट्रक और उनके जानवरों की बरामदगी कर ली गई थी वहीं एक अभियुक्त सचिन दास को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एसआईटी ने गहन जांच करते हुए पता किया कि कुख्यात अपराधी शाहिद अफरीदी पुलिस के डर से तमिलनाडु में रह रहा है। तमिलनाडु से वापस औरंगाबाद आते ही उसे रमेश चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।