सक्षमता पास चार सौ से अधिक शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
फोटो- 28 दिसंबर एयूआर 9 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देते बीआरपी गोह, संवाद सूत्र। गोह बीआरसी में शनिवार को चार सौ से अधि
गोह बीआरसी में शनिवार को चार सौ से अधिक सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके लिए दो काउंटर बनाए गए थे। पूरे दिन नियुक्ति पत्र लेने के लिए शिक्षकों की भीड़ लगी रही। कई शिक्षक नियुक्ति पत्र लेने के बाद खुश दिखे, तो कुछ लोगों के चेहरे पर मायूसी थी। दूसरे जिले के शिक्षकों को उम्मीद थी कि उनका योगदान गृह जिला या प्रखंड में होगा। इधर जिस विद्यालय में वे कार्यरत हैं उसी विद्यालय में फिलहाल योगदान देना है। स्थानीय शिक्षकों में खुशी देखी गई। दूर के शिक्षकों के चेहरे मुरझाए नजर आए। बीईओ अशोक कुमार ने बताया कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने में बाद नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप के अपने विद्यालय में योगदान देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।