Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादOne arrested with 20 liters of Mahua country liquor

20 लीटर महुआ देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

औरंगाबाद। कासमा पुलिस ने मियां बिगहा मोड़ से साइकिल से जा रहे गोह थाना क्षेत्र के भलवंडी गांव निवासी विरंचि दास के पास से 20 लीटर महुआ देशी शराब बरामद की। इसके पास से साईकिल एवं शराब को जब्त करते हुए...

20 लीटर महुआ देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 2 Aug 2024 04:30 PM
हमें फॉलो करें

औरंगाबाद। कासमा पुलिस ने मियां बिगहा मोड़ से साइकिल से जा रहे गोह थाना क्षेत्र के भलवंडी गांव निवासी विरंचि दास के पास से 20 लीटर महुआ देशी शराब बरामद की। इसके पास से साईकिल एवं शराब को जब्त करते हुए विरंचि दास को थाना लाया गया। विरंचि दास नशे की हालत में दिखा जिसे थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जिसमें अल्कोहन की पुष्टि हुयी। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गश्ती के दौरान नशे की हालत में साईकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रोका गया। जांच की तो वह नशे में था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें