नवमनोनित अध्यक्षों के सम्मान में समारोह का आयोजन
फोटो- 27 दिसंबर एयूआर 2 मनोनित अध्यक्षों के सम्मान में शुक्रवार को अंबा में समारोह का आयोजन किया गया। नवमनोनित अध्यक्षों में कुटुंबा पू

कुटुंबा प्रखंड के विभिन्न मंडलों के नवमनोनित अध्यक्षों के सम्मान में शुक्रवार को अंबा में समारोह का आयोजन किया गया। नवमनोनित अध्यक्षों में कुटुंबा पूर्वी मंडल से प्रवीण कुमार, कुटुंबा पश्चिमी से हिमांशु शेखर व संडा मंडल से राजकुमार पासवान अध्यक्ष शामिल हैं। कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कुटुंबा चुनाव अधिकारी अशोक कुमार सिंह व जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने नवमनोनित अध्यक्षों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रवीण व राजकुमार दूसरी बार और हिमांशु शेखर पहली बार अध्यक्ष बने हैं। विश्वास जताया कि इनकी देखरेख में संगठन को मजबूती मिलेगी। अध्यक्षों ने पार्टी के प्रति अपनी वचनबद्धता दुहराई और कहा कि संगठन के विकास में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर रेखा पासवान, विकास कुमार काली, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोनू सिंह, विनय पांडेय, अभय पासवान, मृत्युंजय पांडेय, जेपी सिंह, नवल किशोर पाठक, प्रेम चंद्रवंशी, मंतोष सिंह, लाल मोहन चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।