Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsNDA Calls for Shutdown Over Offensive Remarks Against PM s Mother
आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बंद का आह्वान
अंबा, संवाद सूत्र।फल बनाने के लिए बुधवार शाम कार्यकर्ताओं ने अंबा बाजार में लाउडस्पीकर से प्रचार किया और लोगों से सहयोग की अपील की। भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि किसी की मां के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 3 Sep 2025 09:37 PM

प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए ने गुरुवार को सुबह 7 से 11 बजे तक बंद का आह्वान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार शाम कार्यकर्ताओं ने अंबा बाजार में लाउडस्पीकर से प्रचार किया और लोगों से सहयोग की अपील की। भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि किसी की मां के लिए अपशब्द कहना न केवल उस व्यक्ति का, बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विपक्षी दलों को चेतावनी दी कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाएं इस अपमान का जवाब अपने मतों से देंगी।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




