राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 2132 सुलहनीय वाद, पेज 4 लीड
परिवहन चालान से संबंधित 309 मामले का हुआ निपटारा लत में तीन करोड़ 81 लाख रुपए का हुआ समझौता फोटो- 13 सितंबर एयूआर 12 कैप्शन- औरंगाबाद जिला वि

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन औरंगाबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय अरूण कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, प्रथम विश्व विभूति गुप्ता, प्रभारी डीएम अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभारी एसपी मनीषा बेबी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के उप मुख्य अधिवक्ता अभिनंदन कुमार ने किया।
लोक अदालत में कुल 2132 वादों का निपटारा किया गया वहीं तीन करोड़ 81 लाख रुपए का समझौता हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि सभी गतिविधियों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लोक अदालत का आयोजन न्यायालय में मनाया जाने वाला एक पर्व की अवसर की तरह होता है। जिला जज ने वादों के निस्तारण के लिए गठित सभी बेंचों का भ्रमण करते हुए जानकारी ली। सचिव तान्या पटेल ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वाद का निपटारा होता है तो इसका लाभ सिर्फ वादी को ही नहीं होता है बल्कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित न्यायालय पर भी मुकादमों का बोझ कम होता है। यह कई तरह की विधि व्यवस्था को कायम रखने में सहायक होता है। जिनका वाद समाप्त होता है वहां पूर्व से उत्पन्न तनाव खत्म हो जाता है। कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से काफी संख्या में नोटिस का ससमय तामिला कराने की कार्रवाई की गई है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि असहमति को सहमति में बदलना ही राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य है। उन्होंने कचहरी रोड के बराबर जाम रहने तथा कोर्ट स्टाम्प की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। विधि संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी के सहयोग से ही राष्ट्रीय लोक अदालत को संपन्न किया जाता है। कहा कि बैंक में जो राशि एनपीए हो गई है उस पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए लोगों को राहत दें। सीजेएम लाल बिहारी पासवान ने लोक अदालत की प्रक्रिया में सभी की भूमिका एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि कई दिनों से लगातार किए जा रहे प्रयास का प्रतिफल मिल रहा है। लोक अदालत में पारिवारिक मामलों के निस्तारण में जिले ने अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। लोक अदालत में परिवहन से जुड़े मामले भी आए साथ ही विशेष मतदाता सूची संशोधन कैंप के माध्यम से भी लोगों को लाभ मिला। इस अवसर पर उप प्रमुख विधिक रक्षा परामर्श प्रणाली अभिनंदन कुमार, सहायक विधिक रक्षा प्रणाली अधिवक्ता रंधीर कुमार और चंदन कुमार मिश्रा, कर्मी सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार, अर्पणा सहाय, सुनील कुमार सिन्हा, सहयोगी नवरतन कुमार, बिरजा प्रजापत, मो. अनजारुल हक, गीता कुमारी, कुंदन कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही। --------------------------------------------------------------------------------------------------- लोक अदालत में निपटाए गए 2142 वाद, तीन करोड़ 81 लाख रुपए का समझौता --------------------------------------------------------------------------------------------------- राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित वादों का निपटारा किया गया। कुल पांच वादों में 30 लाख रुपए का समझौता कराया गया। 21 की संख्या में परिवारिक मामले निपटाए गए। आपराधिक सुलहनीय मामले से संबंधित 324 वाद निपटाए गए। अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से संबंधित 708 वाद, टेलीफोन से संबंधित एक वाद का निपटारा हुआ। बैंक ऋण से संबंधित 764 मामले का निस्तारण कराते हुए कुल तीन करोड़ 80 लाख 18 हजार 350 रुपए की राहत पक्षकारों को दी गई। परिवहन चालान से संबंधित 309 मामले में आठ लाख 35 हजार रुपए के चालान मामले का निस्तारण किया गया। कुल 2132 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल लगभग तीन करोड़ 81 लाख 1880 रुपए का समझौता कराया गया। --------------------------------------------------------------------------------------------------- स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन --------------------------------------------------------------------------------------------------- राष्ट्रीय लोक अदालत में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन विधिक सेवा सदन में किया गया था। डा. रितेश कुमार, फार्मासिस्ट सुशील कुमार, एएनएम अर्चना कुमारी, ज्योति कुमारी, शोभा कुमारी, कुसुम कुमारी, पूनम कुमारी ने यहां जांच की। शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इसके साथ ही दवा का भी वितरण किया गया। --------------------------------------------------------------------------------------------------- राष्ट्रीय लोक अदालत में 268 वादों का निपटारा रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रहित दाउदनगर, संवाद सूत्र। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी औरंगाबाद प्रदीप चंद्रा, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी, दाउदनगर विकास कुमार, विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन सिंह और सचिव धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन किया गया। बेंच संख्या 12 में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में 126 बीएनएसएस के 179 वाद, 163 बीएनएसएस के तीन वाद तथा आपराधिक मामलों के 49 वादों का निष्पादन किया गया। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ औरंगाबाद प्रदीप चंद्रा की अध्यक्षता में आपराधिक मामलों के 37 वादों का निपटारा किया गया। दोनों बेंचों को मिलाकर कुल 268 वादों का निष्पादन हुआ। इनमें पति-पत्नी, देवर-भाभी और बाप-बेटे के बीच के विवाद भी सुलह के आधार पर समाप्त किए गए। अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार के निर्देश पर ब्लड बैंक औरंगाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 20 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदान करने वालों में प्रदीप चंद्रा, विकास कुमार, हेमंत कुमार हिमांशु, अक्षय कुमार, विनय कुमार, अमित कुमार, ब्रजभूषण मिश्रा, पप्पू कुमार, अजय कुमार, अर्जुन कुमार, उमेश कुमार, प्रेमराज कुमार, बालकुमार तिवारी, विकास कुमार, आनंद कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




