नाबार्ड के अधिकारियों ने बैठक कर ली जानकारी
रफीगंज में नाबार्ड के अधिकारियों ने एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और मशरूम प्रोड्यूसर कंपनी के साथ बैठक की। डीडीएम सुशील कुमार सिंह ने परियोजनाओं की जानकारी दी और प्रशिक्षण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने...

रफीगंज, संवाद सूत्र। नाबार्ड के अधिकारियों ने सोमवार को एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं मशरूम प्रोड्यूसर कंपनी कार्यालय में बैठक कर प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी ली। डीडीएम सुशील कुमार सिंह बैठक में मौजूद रहे। सभा का संचालन शिवरंजन शर्मा ने किया। बैठक में प्रशिक्षण का प्रस्ताव लाया गया। कृषि उत्पादन के साथ खाद, बीज, कीटनाशक का लाइसेंस लेने बात कही गई। डीडीएम ने कहा कि कंपनी में प्रतिमाह कम से कम 50 शेयर धारकों की संख्या बढ़नी चाहिए। उन्होंने व्यवसाय बढ़ाने एवम गोदाम निर्माण कराने को कहा। जलछाजन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी और नाबार्ड से जुड़कर लोगों को स्वावलंबी बनने को प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के अभय कुमार उर्फ बबलू शर्मा, नीरज कुमार, विकास कुमार, राम अध्याय शर्मा, अभिराम शर्मा, गौतम कुमार, प्रतिमा देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।